कैपेसिटर क्या होता है (Capacitor Kya hota hai)?

किसी भी सर्किट में तीन इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट बहुत महत्वपूर्ण होते है – रेसिस्टर , कैपेसिटर और इंडक्टर। तो आज इस आर्टिकल में Capacitor Kya hota hai के बारे में बताने वाले है । यह इलेक्ट्रिक चार्ज(Electric Charge)को स्टोर करता है साथ ही यह फ़िल्टर का काम भी करता है,मतलब AC को पास करता है और DC को ब्लॉक करता है। इसका उपयोग कई डिवाइस में किया जाता है जैसे -चार्जर,टेलीविज़न ,रेडियो आदि।