पॉलिटेक्निक क्या है (Polytechnic kya hai)

अगर आपने अभी अभी दसवीं कक्षा पास की है कि तो आपके मन मे भी ख्याल आ रहा होगा कि आगे क्या करे जैसे कोनसा सब्जेक्ट ले या फिर क्या कोर्स करे । अगर आपने 10th के बाद सही कोर्स चुन लिया जिसमे आपकी रूचि भी है, तो आपका आगे का केरियर अच्छा हो जाएगा । 10th के बाद अगर आपका मन टेक्निकल कोर्स मे जाने का है, तो पॉलिटेक्निक आपके लिए बहुत फायदेमंद है ।आज इस आर्टिकल मे पॉलिटेक्निक क्या है, उसकी योग्यता , कोनसी ब्रांच होती है आदि के बारे मे बताने वाले है ।